ये तो सब जानते है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम और उनकी लाड़ली बेटी हनीप्रीत फ़िलहाल जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे है. बता दे कि एक समय ऐसा भी था जब इन दोनों ने मिल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब एक समय ऐसा भी है, जब लोग इन्हे पूरी तरह से भूल चुके है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरमीत राम रहीम श्रद्धा के नाम पर भोली भाली लड़कियों को अपनी गुफा में बुलाता था और उनका रेप करता था. यहाँ तक कि जब कोई लड़की उनके खिलाफ बोलने की कोशिश करती थी, तो उसके परिवार वालो पर जुल्म किया जाता था. मगर वो कहते है न कि भगवान् के घर देर है मगर अंधेर नहीं है.
बरहलाल गुरमीत राम रहीम की काली करतूतों का घड़ा भी भर चुका था. ऐसे में न केवल उसके पाप दुनिया में सामने आएं, बल्कि लोगो के उसे उसके पापो की सजा भी दी. जी हां तभी तो आज वो जेल में सजा काट रहा है. इसके इलावा गुरमीत राम रहीम का साथ देने वाली हनीप्रीत भी आज अपनी करतूतों की सजा भुगत रही है. शायद इसे ही भगवान् का न्याय कहते है. वैसे आपको बता दे कि हम दोबारा इन दोनों की बात इसलिए कर रहे है, क्यूकि आज कल हनीप्रीत जेल से बाहर आने की पूरी कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि हनीप्रीत की जब अदालत में सुनवाई हुई, तब उसने जज साहब के सामने ऐसी बात कही, कि उसकी बातें सुन कर हर कोई हैरान रह गया.
जी हां हनीप्रीत की बातें सुन कर सब की बोलती ही बंद हो गई. बता दे कि पिछले साल पच्चीस अगस्त को हनीप्रीत को पंचकूला में हिंसा फ़ैलाने के इल्जाम में जेल भेजा गया था. हालांकि जेल जाने के बाद भी हनीप्रीत खुद को निर्दोष बता रही है और इसी वजह से वो कई बार याचिका भी दर्ज करवा चुकी है. जी हां हनीप्रीत का कहना है कि हिंसा फ़ैलाने में उसका जरा भी हाथ नहीं है, बल्कि उसे तो फंसाया जा रहा है. अब हनीप्रीत की बातों में कितनी सच्चाई है, ये तो हम नहीं जानते, लेकिन फ़िलहाल हनीप्रीत को निर्दोष तो नहीं कहा जा सकता. गौरतलब है कि जब हनीप्रीत की अदलात में सुनवाई हुई, तब उसने जज साहब के सामने कहा कि वो एक महिला है और उसे जमानत मांगने का पूरा अधिकार है.
इसके बाद हनीप्रीत ने कहा कि बिना किसी कसूर के वो दो सौ पैंतालीस दिनों से जेल में सजा काट रही है. इसके साथ ही हनीप्रीत ने ये भी कहा कि उसने खुद पुलिस के सामने अपना आत्म समर्पण किया था और अगर वो दोषी होती, तो वो खुद ही पुलिस के सामने नहीं आती. बरहलाल इसके बाद हनीप्रीत ने ये भी कहा कि उसे तो पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी नहीं किया गया था. इसके साथ ही उसका कहना है कि जब इस मामले में पंद्रह लोगो को जमानत मिल चुकी है, तो उसे क्यों नहीं दी जा रही. जी हां हनीप्रीत का कहना है कि उसे भी जमानत का पूरा हक़ है. इसके इलावा हनीप्रीत ने कहा कि अगर आप लोगो को मेरे भागने का डर सता रहा है, तो मैं ऐसा कभी नहीं करुँगी, क्यूकि मेरे पासपोर्ट जाँच एजेंसी के पास है.
बरहलाल हनीप्रीत की बातें सुनने के बाद तो यही लग रहा है कि वो जेल से बाहर आने की हर मुमकिन कोशिश करेगी.