टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत में कोरोना के 2,503 मामले, 27 की मौत

नई दिल्ली । भारत में बीते 24 घंटे में सिर्फ 2,503 नए मामले सामने आए। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी। तो वहीं 27 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,15,877 हो गया। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 36,168 हो गई, जो 675 दिनों में सबसे कम है।

मंत्रालय ने कहा देश में पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत हैं। देश में बीते 24 घंटे में 4,377 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,41,449 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है। देशभर में कुल 5,32,232 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 77.90 करोड़ हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार गिरावट आई है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.47 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.47 प्रतिशत है। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 180.19 करोड़ से अधिक हो गया है। यह 2,10,99,040 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button