झारखंड में कोरोना के 280 नये मरीज मिले और 473 हुए ठीक, दो की मौत
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 473 मरीज ठीक हुए हैं और इसके 280 नये मरीज मिले हैं जबकि इससे दो लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची जिले से 50, बोकारो सेआठ, देवघर से 11, धनबाद से आठ, दुमका से नौ, पूर्वी सिंहभूम से 139 , गढ़वा से तीन, खूंटी से दो, लातेहार से दो, लोहरदगा से तीन, पलामू से 28, रामगढ़ से तीन, सिमडेगा से नौ और पश्चिमी सिंहभूम से एक नये कोरोना मरीज शामिल है। राज्य में कोरोना से 2 मरीज की मौत हुई है जिनमें बोकारो और हजारीबाग से एक – एक मरीज शामिल है।
वहीं, राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 431905 हो गई है और कुल 201 83658 सैंपल की जांच अब तक की गयी है। इनमें से 2421 सक्रिय मामले बचे है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 424171 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में 5313 मरीजों की मौत कोरोना से अब तक हुई है।