ज्ञान भंडार

29 कांग्रेसी नेताओं की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार, NIA को भी थी तलाश

रायपुर। साढ़े तीन साल पहले कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर 29 लोगों की हत्या (झीरम-1) समेत कई गंभीर मामलों में वांछित joda_podiami_1443949399हार्डकोर नक्सली जोड़ा मड़कामी (36) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
एक लाख के इनामी नक्सली जोड़ा की तलाश झीरम हमले की जांच कर रही एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को भी थी।
पुलिस ने बताया आज बताया कि जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नक्सल ऑपरेशन के दौरान शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी की पूरी रिपोर्ट एनआईए को भी भेजी जा रही है।
 
इन मामलों में थी तलाश
25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा पर सुकमा जिले की झीरम घाटी में माओवादी हमला हुआ था, जिसमें कुल 29 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मिलियार समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।
 
11 मार्च 2014 को सुकमा जिले के तोगपाल में रोड ओपनिंग पार्टी में निकले सीआरपीएफ और जिला बल पर हमला कर 17 जवानों की हत्या व हथियार लूटने के मामले में भी मड़कामी की तलाश थी।
मड़कामी ने अपने साथियों लिंगा पोडियामी, सन्नू वेट्टी और सुखराम के साथ मिलकर 29 अप्रैल 2013 को मेटापाल और कावंडगांव के बीच बन रहे पुल के ठेकेदार शिवदयाल सिंह तोमर को गोली मारकर व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक यह हत्या लेवी विवाद में की गई थी।

 

Related Articles

Back to top button