2nd TEST: दोनों सलामी बल्लेबाज OUT,विराट पर बड़ी जिम्मेदारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने 22 रनों तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है। मुरली विजय 20 रन बनाकर आउट हुए।
मुरली का विकेट जेम्स एंडरसन के खाते में गया। इससे पहले टीम इंडिया को छह रन पर पहला झटका लगा था। के.एल. राहुल बिना खाता खोले स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। प्लेइंग इलेवन में दो चौंकाने वाले बदलाव किए गए। भारत की ओर से जयंत यादव टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं जबकि गौतम गंभीर की जगह के.एल. राहुल ने टीम में वापसी की।
इंग्लैंड टीम में क्रिस वोक्स की जगह स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। टॉस जीतकर कोहली ने कहा, ‘यह टिपिकल विजाग विकेट है। बल्लेबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा। हमें स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा।’ कोहली ने बताया कि अमित मिश्रा की जगह जयंत यादव और गंभीर की जगह राहुल को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक ने बताया कि टीम में एंडरसन की वापसी हुई है।
प्लेइंग इलेवन
भारतः के.एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
इंग्लैंडः एलिस्टेयर कुक, हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जफर अंसारी, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।