स्पोर्ट्स

2nd Test: भारत ने 181 रन पर घोषित की दूसरी पारी, दिया 365 रन का लक्ष्य

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी 181/2 के स्कोर पर घोषित की है। भारत से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (57) और ईशान किशन (52*) ने अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को जीत के लिए 365 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है।

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामक शुरुआत की। रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी की। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रोहित अर्धशतक पूरा करने के बाद 12वें ओवर में आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज जायसवाल 38 रन बनाकर 102 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए।

विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने रोच की गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़ते हुए अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इस बीच उन्होंने शुभमन गिल (29*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी भी की। भारत ने 24 ओवर में 181/2 के स्कोर पर पारी घोषित की।

ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने 35 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके टेस्ट करियर में अब 46.54 की औसत के साथ 3,677 रन हो गए हैं। वह अपने करियर में 10 शतक भी लगा चुके हैं।

आज की पारी के साथ ही रोहित लगातार 30 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (29) को पीछे छोड़ दिया है।

वेस्टइंडीज से शैनन गेब्रियल ने अपने 6 ओवर में 33 रन देते हुए रोहित के रूप में इकलौता विकेट लिया। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने भी 6 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 36 रन देते हुए जायसवाल का विकेट चटकाया। तेज गेंदबाज केमार रोच ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 46 रन लुटाए। अलजारी जोसेफ और जेसन होल्डर भी कोई विकेट नहीं ले सके।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 98 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। रोहित-यशस्वी विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी (466) करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। दोनों के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 139 रनों की साझेदारी हुई थी। साथ ही पहले टेस्ट में दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे।

साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच टेस्ट सीरीज में 459 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी। इसके अलावा साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच टेस्ट सीरीज में 457 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी। घर पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और चेतन चौहान के नाम है। इस जोड़ी ने 1979-80 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 537 रन जोड़े थे।

Related Articles

Back to top button