राष्ट्रीयव्यापार

30 दिसंबर के बाद पुराने नोट रखने वालों पर होगी कार्रवाई:

500-1000-1भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में कहा था कि 30 दिसंबर के बाद भी लोग 31 मार्च, 2017 तक आरबीआई की शाखाओं में पुराने नोट जमा करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें आय का ब्योरा देना होगा।

देश में मोदी सरकार ने 8 नवंबर को 500 औऱ 1000 रुपए के पुराने नोटों पर बैन लगाने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही लोगों ने पुराने नोटों को बैंकों में जमा करवा दिया है। सरकार ने उनको जमा करवाने की अंतिम डेट 30 दिसंबर दी थी। जिसके खत्म होने में सिर्फ 4 दिन बाकी हैं।

अब जो खबरें आ रही हैं उनसे पता लग रहा है कि मोदी सरकार 30 दिसंबर के बाद भी पुराने नोट रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के 10 या उससे कम नोट रखने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इससे अधिक पुराने नोट रखने वाले लोगों पर 50,000 या बरामद की गई राशि का 5 गुना जुर्माना लगाया जा सकता है। 

इन पर होगी कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार अध्यादेश के जरिए 10,000 रुपये से अधिक के पुराने नोट रखने वाले लोगों पर कार्रवाई का ऐलान करेगी। सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पुराने नोटों में अधिकतम 10,000 रुपये तक की रकम रखने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button