फीचर्डराष्ट्रीय

311 आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

जम्मू कश्मीर में इस साल सुरक्षाबलों ने 311 आतंकियों को मार गिराया है। यह जानकारी सेना की 15 कॉर्प्स कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाबलों के बीच बेहतरीन तालमेल और अभियान चलाने की स्वतंत्रता देने का परिणाम यह निकला कि इस साल 311 आतंकियों को ढेर किया गया है।’

311 आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाटपिछले एक दशक के दौरान में घाटी में मारे गए आतंकियों की यह संख्या सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2010 में सुरक्षाबलों ने 232 आतंकियों को मार गिराया था। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, घाटी में पिछले साल की तुलना में इस साल आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। पिछले साल 342 घटनाएं हुई थीं जबकि इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते तक 429 घटनाएं हो चुकी हैं।

पिछले साल जहां 40 नागरिकों की मौत हुई थीं वहीं इस साल 77 नागरिक मारे गए हैं। इस साल 80 जवान शहीद हुए हैं जबकि पिछले साल भी इतने ही जवान शहीद हुए थे। घाटी में इस साल आतंकी हमले बढ़े हैं। इसकी वजह पाकिस्तानी आतंकियों को लोकल काडर से मिलने वाला साथ है।

ऐसा हाल तब है जब भारतीय सेना ने मुठभेड़ स्थलों पर पत्थरबाजी करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें आतंकियों के ओवर ग्राउंड सपोर्टर के तौर पर देखा जाएगा। आंकड़ों की बात करें तो दिसंबर के पहले हफ्ते तक 223 आतंकी मारे जा चुके हैं। केवल पिछले तीन हफ्तों के दौरान 88 आतंकियों को ढेर किया गया है।

Related Articles

Back to top button