राज्य

पानी के लिए कराए बोरिंग से निकल रही आग की लौ, ग्रामीणों ने बनाई चाय

भोपाल/श्योपुर : पानी के लिए कराए गए बोरिंग से आग की लौ निकल रही है। गैस के चूल्हे की तरह जल रहे बोरिंग से पहले तो ग्रामीण डरे लेकिन अब उस पर चाय बनाने से लेकर पानी गर्म तक करने लगे हैं। मामला बड़ौदा तहसील के महाराजपुरा गांव का है जहां, शनिवार शाम हुए एक बोरिंग से लगातार आग की लौ निकल रही है। यह बोरिंग पूरे क्षेत्र में कोतूहल का विषय बन चुका है। दरअसल, महाराजपुरा गांव के सामुदायिक भवन के पास हैंडपंप के लिए पीएचई विभाग ने शनिवार की शाम को सरकारी बोरिंग कराया था। रात 8 बजे के करीब बोरिंग पूरा हो गया। उसके बाद इसके केसिंग पाइप डालने का काम हो रहा था। केसिंग के अंतिम पाइप को ढंकने के लिए बनाए गए बॉक्स के लिए बेल्डिंग की जा रही थी। बेल्डिंग से एक चिंगारी उछलकर बोरिंग के पास गिरी। इसके बाद बोरिंग के मुहाने पर आग की लौ निकलने लगी। आग लगते ही पहले तो ग्रामीण व बोरिंग मजदूर डरकर दूर हुए। करीब एक घंटे तक आग जलती रही, इसके बाद इसे बुझाने के लिए बारदान बोरे को गीला करके बोरिंग को ढंका गया। इससे आग बुझ गई, लेकिन बारदान हटाते ही फिर लौ जलने लगी। रातभर बोरिंग में आग जलती रही। रविवार की सुबह से इसे देखने वालों की भीड़ लगने लगी। कुछ ग्रामीणों ने नहाने के लिए इस पर गर्म पानी किया तो एक ग्रामीण ने तो चाय भी बनाई और वहां मौजूद सभी लोगों को पिलाई। बोरिंग से अभी भी आग की लौ निकल रही थी। प्रशासन ने इसकी जांच कराने की बात कहते हुए सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को इससे दूर रखने की बात कही है। बोरिंग से गैस और आग की लपटें निकलने की घटना बड़ौदा क्षेत्र के लिए नई नहीं हैं। करीब 9 साल पहले बड़ौदा कस्बे से ही सटे ऊंडा खाड़ में बोरिंग से आग की ऐसी लपटें निकलीं तो आठ से दस दिन तक जलती रहीं। उस समय बोरिंग से दो फीट ऊंची आग की लौ निकली। बारदान के बोरे बोरिंग के ऊपर डालते तो आग बुझ जाती, लेकिन बोरा हटाते ही फिर लौ निकलने लगती थी। इसके बाद चन्द्रपुरा के पास भी करीब 6 साल पहले एक बोरिंग से इसी तरह पहले गैस फिर आग की लपटें निकलीं।बड़ौदा के जंगलों में क्रूड ऑयल होने के संकेत मिले हैं। इसलिए, भारतीय पेट्रोलियम मंत्रालय बड़ौदा के जंगलों से लेकर राजस्थान के बारा, मांगरौल तक के क्षेत्र में सर्वे भी करा चुका है। जमीन का एक्सरे करके इसके नीचे मौजूद तत्वों का सर्वे हुआ है। अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई। सर्वे करने आई टीम ने बताया कि, बड़ौदा क्षेत्र में जमीन के नीचे प्राकृतिक गैस होने के लक्षण नजर आ रहे हैं, लेकिन इसकी पूरी सच्चाई मार्च के बाद सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। रात में हमारे सामने ही बोरिंग हुआ था। केसिंग पाइप पर बेल्डिंग करते समय एक चिंगारी बोरिंग के पास गिरी उसके बाद आग की लौ निकलने लगी। शाम में तो लोग डर रहे थे। महाराजपुरा गांव में बोरिंग से आग की लौ निकलने की जानकारी मिली है। कभी-कभी बोरिंग से गैस निकलती है जो कुछ समय बाद बंद हो जाती है। इस बोरिंग से आग की लौ क्यों निकल रही है, कौन सी गैस है? इसकी जांच कराई जाएगी। तब तक लोगों को हिदायत देकर इससे दूर रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button