उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

उप्र में कैफ और रवि किशन कांग्रेस प्रत्याशी

ravi9लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उतरने जा रही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 194 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है जिसमें उप्र में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन को भी उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की ओर से 194 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। इस सूची में उप्र के 5० लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा कर दी गई है। कैफ जहां इलाहाबाद की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन जौनपुर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसके अलावा जिन सीटों की घोषणा की गई है उसमें अमेठी से राहुल गांधी रायबरेली से सोनिया गांधी झांसी से प्रदीप जैन आदित्य धौरहरा से जितिन प्रसाद बाराबंकी से पन्नालाल पुनिया और फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद को टिकट दिया गया है। बड़े नामों में पूर्व कोयला मंत्री और कानपुर से सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। गाजीपुर से मोहम्मद मकसूद खान और बलिया से सुधा राय को टिकट दिया गया है। फैजाबाद से जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं प्रतापगढ़ से रत्ना सिंह कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। जालौन से विजय चौधरी और उन्नाव से अनु टंडन टिकट पाने में कामयाब रही हैं।

Related Articles

Back to top button