मनोरंजन
37 साल छोटी गर्लफ्रेंड से पहले 3 शादियां कर चुके हैं अनूप जलोटा, चौथी पर है बड़ा सस्पेंस

बिग बॉस 12 शुरू हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं और भजन सिंगर अनूप जलोटा की चर्चा हर तरफ हो रही है । शो में अनूप अपनी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ पहुंचे हैं । जसलीन, अनूप की स्टूडेंट भी हैं । गुरु-शिष्य की ये जोड़ी करीब 3 साल से रिलेशन में है । इस बात का खुलासा दोनों ने बिग बॉस में आने पर ही किया ।
एक भजन सिंगर का अपने से इतनी छोटी लड़की को डेट करना, दर्शकों को समझ में नहीं आ रहा है । हालांकि अनूप की जिंदगी में जसलीन से पहले भी कई प्यार आ चुके हैं । 65 साल के अनूप की तीन शादियां हुईं और तीनों ज्यादा समय तक नहीं चल पाईं।

सबसे पहले अनूप की जिंदगी में गुजराती गर्ल सोनाली सेठ, प्यार बनकर आई थीं । सोनाली, अनूप की स्टूडेंट थीं । दोनों के घरवालों को इनके रिश्ते से खुश नहीं थे । दोनों को अपने प्यार के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी । आखिरकार फैमिली के खिलाफ जाकर दोनों ने शादी कर ली ।

‘अनूप एंड सोनाली जलोटा’ के नाम से दोनों ने लंबे समय तक म्यूजिक कंसर्ट किए । फिर दोनों के बीच खटपट के चलते उन्होंने अलग होने का फैसला लिया । तलाक के बाद सोनाली ने रूप कुमार राठौर से शादी कर ली । वहीं अनूप को अपना नया प्यार मिल गया ।

इस बार अनूप ने अरेंज मैरिज करने का फैसला लिया। अनूप ने बीना नाम की एक लड़की से शादी कर ली । बीना के साथ भी अनूप का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला । ये रिश्ता भी तलाक पर जाकर खत्म हुआ । भजन सम्राट एक बार फिर अकेले हो गए थे ।

कुछ समय बाद अनूप को अपना तीसरा प्यार मिला । अनूप ने पूर्व पीएम आईके गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से शादी की । ये अनूप की तीसरी और मेधा की दूसरी शादी थी । इससे पहले मेधा ने डायरेक्टर शेखर कपूर से शादी की थी ।
अनूप जलोटा के दोस्त राजीव दुबे का कहना है कि भजन सम्राट ने तीन नहीं बल्कि चार शादियां की थीं । अब उनकी चौथी पत्नी कौन है, 

इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । बता दें कि बिग बॉस में जाने से पहले जसलीन ने बताया कि अनूप जी हमारे बगैर नहीं रह पाते । अनूप और मैं छिप-छिपकर मिलते थे । बिग बॉस के घर में हमें इससे छुटकारा मिलेगा ।