ज्ञान भंडार

3G Smartphone में ऐसे चलाएं अपना जियो 4G सिम

img_20161105031341New Delhi : Reliance Jio की 4G सिम सिर्फ 4G Smartphone पर ही काम करती है, लेकिन अगर आपका Smartphone 3G है तो आपको चिंता करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। क्योंकि ये 4G Jio सिम 3G Smartphone पर भी काम कर सकती हैं।

 यह ऐसा ऐप है जिसके जरिए 4जी सिम जियो यूजर के 3जी हैंडसेट पर काम कर सकती है। इसके लिए आपको महज 5 स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इस ट्रिक को अपनाने के लिए आपका फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट या इससे ज्यादा ओएस इनेबल्ड होना चाहिए। इसके साथ ही फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट से लैस होना चाहिए।
इसके लिए आपको महज MTK Engineering Mode ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद ऐप को ओपन करें। यहां आपको मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना होगा।
फिर एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सेलेक्ट करें। नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सेलेक्ट करें। सेटिंग्स को सेव कर अपना फोन रीस्टार्ट करें। बस, इसके बाद आपके 3जी फोन में रिलायंस जियो की 4जी सिम एक्टिव हो जाएगी।
 

Related Articles

Back to top button