व्यापार

4 साल बाद आज 25,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे उतरा सोना

sonaनई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में जारी गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे सत्र गिरता हुआ सोना स्टैंडर्ड ठीक 4 साल बाद 25,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे उतर गया, जबकि औद्योगिक मांग आने से चांदी में मामूली सुधार देखी गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए लुढ़ककर 24,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जो 06 अगस्त 2011 के बाद का इसका निचला स्तर है। पिछले 4 सत्र में यह 320 रुपए उतर चुका है। गत 01 जुलाई को यह 25,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 24,830 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोने के दबाव में आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए नीचे 22,100 रुपए पर आ गयी। चांदी पर भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दबाव जारी है लेकिन आज स्थानीय औद्योगिक मांग निकलने से यह बुधवार के लगभग 5 साल के निचले स्तर से उबरने में सक्षम रही। चांदी हाजिर 100 रुपए चढ़कर 33,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 90 रुपए ऊपर 33,520 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

Related Articles

Back to top button