व्यापार
4.8 बिलियन डॉलर में बिक गया Yahoo

नई दिल्ली:1994 में शुरू की गई टेक्नॉलोजी कंपनी याहू एक वक्त में इंटरनेट का पर्याय थी, लेकिन इसके अब अमेरिका की ब्रॉडबैंड टेलीकॉम कंपनी Verizon 4.8 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है।
गौरतलब है कि Verizon अमेरिका की सबसे बड़ी फोन कंपनी में से एक है।