टॉप न्यूज़राज्य

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बादल फटने से 4 की मौत, 1 लापता

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश जारी है। ऐसे में आसमान से गिर रहा पानी अब लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। एक तरफ जहां कई इलाकों में जल भराव की समस्या देखी जा रही है। वही बारिश के कहर के बीच बारामूला जिले के दांगीवाची के ऊपरी इलाकों में बादल फटने की खबर सामने आई है। इस हादसे में तीन नाबालिगों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बादल फटने की घटना रविवार सुबह ऊपरी इलाके कफरनार बहक में हुई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली सूचना के अनुसार इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रफियाबाद में पांच लोगों का एक परिवार बादल फटने से बह गया। अब तक एक शव मिल गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन नाबालिगों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति अभी भी लापता है।

इधर, हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच रही है। जहां बादल फटा है, वो क्षेत्र बहुत दूर है और मोबाइल कनेक्टिविटी भी काफी कमजोर है। आपको बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को किश्तवाड़ जिले के होंजर दचान गांव में बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें करीब 40 लोग लापता बताए गए थे।

Related Articles

Back to top button