अन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशब्रेकिंगराष्ट्रीयलखनऊ

वंदे भारत मिशन के तहत मई से अब तक लखनऊ एयरपोर्ट पर आई 400 उड़ानें

लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर मई से अब तक करीब 400 उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है। इन उड़ानों से अब तक 68,000 से अधिक यात्री अलग-अलग देशों से वापस आए हैं।

लखनऊ एयरपोर्ट के निदेशक ए.के. शर्मा ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला चल रहा है। मई से अब तक करीब 400 उड़ानें विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर आई हैं। इन उड़ानों से अब तक 68,000 यात्री अलग-अलग देशों से वापस आए हैं।
लॉकडाउन शुरू होने के बाद वंदे भारत मिशन के तहत पहली उड़ान एयर इंडिया की आई एक्स 184 शारजाह से भारतीयों को लेकर लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए वंदे भारत मिशन बहुत महत्वपूर्ण रहा है। इस मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी लखनऊ एयरपोर्ट पर आए और यहां से अपने गंतव्य तक पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और प्रदेश सरकार के प्रावधानों के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button