राज्यस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के 472 प्लेयर खेलेंगे टोक्यो ओलंपिक

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक के आयोजन में अब अधिक टाइम नहीं बचा है. इसी बीच इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया 472 सदस्यीय दल भेजेगा. जिसमें 254 महिला प्लेयर और 218 पुरुष खिलाड़ी होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल मेंबर्स में दुनिया की नंबर एक टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी भी होंगी.

ऑस्ट्रेलिया 33 खेलों में भाग लेगा जिनमें चार नए ओलंपिक खेल कराटे, स्केटबोर्डिंग , स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन के अनुसार, ये प्लेयर्स के लिए काफी कठिन वर्ष था और सभी के पास बताने के लिए एक कहानी है. इसके बावजूद उन्होंने क्वालीफाई किया जो उनकी मानसिक मजबूती और प्रतिबद्धता को दिखाता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में 66 वर्षीय मैरी हान्ना भी हैं जो घुड़दौड़ (ड्रेसेज) में हिस्सा लेंगी. घुड़दौड़ प्लेयर एंड्रयू हॉय का ये आठवां ओलंपिक होगा. एथेंस ओलंपिक के बाद ये कंगारू टीम का सबसे बड़ा दल होगा. एथेंस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 482 प्लेयर्स ने टूर्नामेंट में भाग लिया था. ऑस्ट्रेलियाई दल कुल 33 खेलों में भाग लेगा.

ये भी पढ़े : विम्बलडन : चौथे दौर में एश्ले बार्टी व डेनिल मेदवेदेव बनायीं जगह

Related Articles

Back to top button