राज्यस्पोर्ट्स

विम्बलडन : चौथे दौर में एश्ले बार्टी व डेनिल मेदवेदेव बनायीं जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन के चौथे दौर में विश्व की नंबर एक महिला प्लेयर एश्ले बार्टी ने कैटरीना सिनियाकोवा को मात देकर अपनी जगह बनायीं. रूस के डेनिल मेदवेदेव ने भी अपने तीसरे दौर के मैच में मारिन सिलिच के खिलाफ जीत हासिल की. बार्टी ने एक घंटे और 37 मिनट तक मैच में कैटरीना को 6-3, 7-5 से हराया.

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए बार्टी चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा से भिड़ेंगी. पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को तीन घंटे 36 मिनट तक चले पांच सेटों के मैच में 6-7, 3-6, 6-3, 6-3, 6-2 से हराया और पहली बार चौथे दौर में पहुंच गये जहां उनका मैच पोलैंड के ह्यूबर्ट हुकार्ज से होगा जो पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगे.

हुकार्ज ने कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बबलिक को एक घंटे 24 मिनट में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के बैड बॉय के नाम से फेमस निक किर्गियोस ने कनाडा के युवा प्लेयर 20 वर्षीय फेलिक्स ऑगर एलियसीम के खिलाफ दो सेट पूरे होने के बाद मैच से रिटायर हो गए. फेलिक्स उस टाइम 2-6, 6-1 से आगे थे.

पुरुष वर्ग में सातवीं सीड इटली के 25 वर्ष के मातियो बेरेटिनी ने स्लोवेनिया के एल्जाज बेदने को एक घंटे 42 मिनट में 6-4,6-4,6-4 से मात देकर चौथे दौर में पहुंच गये. बेरेटिनी का चौथे दौर में मैच बेलारूस के इल्या लवाशखा से मुकाबला होगा.

Related Articles

Back to top button