राज्यराष्ट्रीय

सुरक्षाबलों की पैनी नजर ने LoC पर घुसपैठ की कोशिश किया नाकाम, मार गिराए 2 आतंकी

भारतीय सेना (Indian Army) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ के एक प्रयास को विफल कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘सोमवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ करने का प्रयास किया. अलर्ट सैनिकों ने इंटीग्रेटिड सर्विलांस ग्रिड के प्रभावी उपयोग से घुसपैठ की कोशिश का पता लगाया गया.’

उन्होंने कहा, ‘सेना के जवानों की ओर से कार्रवाई करने पर आतंकवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद सेना ने जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से जमकर हुई फायरिंग में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. साथ ही साथ एके-47 राइफल के साथ उसका शव बरामद किया गया.’ इलाके में अभी ऑपरेशन जारी है.

रक्षा प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘पुंछ में ऑपरेशन जारी रखते हुए एलओसी के पास तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें नियंत्रण रेखा के पार एके 47 के साथ एक और आतंकवादी के शव मिला. इस प्रकार, भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.’ उन्होंने कहा कि सेना की सतर्क टुकड़ियों की यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा पर विरोधी के किसी भी भयावह मंसूबे को विफल करने के लिए भारतीय सेना के संकल्प को प्रदर्शित करती है. इस साल जून से राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिशों में तेजी आई है.

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने 10 अगस्त को कहा था कि फरवरी में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की बहाली के बाद घुसपैठ के करीब करीब थमने के बाद अब आतंकवादियों को सीमा पार धकेलने की कोशिश चल रही है. 250 से 300 आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इस पार आने के लिए वहां शिविरों में मौके की बाट जोह रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा था कि पुलिस के संज्ञान में 57 ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अध्ययन के लिए वैध दस्तावेज या पर्यटक वीजा पर पाकिस्तान गए स्थानीय युवक आतंकवादी बन गए. 20 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति होने के बाद ऐसा वक्त आया जब सीमापार घुसपैठ एवं सीमापार गोलाबारी एवं गोलीबारी थम सी गई थी और उसका सीमावर्ती क्षेत्रों के बाशिंदों समेत सभी स्तर पर स्वागत किया गया था. उन्होंने कहा था कि लेकिन सुरक्षा बल इन खतरों के प्रति पूरी तरह चौकन्ने हैं और चूंकि ‘(पाकिस्तान की) नापाक हरकतें चल रही हैं तो हमारी सीमा सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक ढंग पर उसके विरूद्ध काम कर रही है’, फलस्वरूप जुलाई से घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम कर दी गईं.

Related Articles

Back to top button