![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/09/pistol.jpg)
लखनऊ। लोकसभा की मैनपुरी और 11 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अवैध असलहे, विस्फोटक की बरामदगी के लिए अभियान चलाया। इसके अलावा अवैध रूप से लायी गयी मदिरा और काले धन को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया गया जिसमें 479 अवैध हथियार , 665 कारतूस , और 229 ग्राम विस्फोटक बरामद किये गए। आईजी लोक शिकायत एस गणेश ने बताया कि चुनाव को देखते हुए 48788 लाइसेंसी हथियार थाने में जमा कराए गए। सी आर पी सी के तहत 73071 अपराधियों को पाबंद किया गया। बीस अगस्त से नौ सितम्बर के बीच 2198 अपराधियों की जमानत रद्द की गयी और 6681 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी । इस दौरान छह लाख बारह हजार रूपए काले धन के पकड़े गए। उन्होने बताया कि अब तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंधन के आठ मुकदमें दर्ज किये जा चुके हैं।