ज्ञान भंडार
5 करोड़ का सट्टा: कोहली लगा रहे थे छक्के इधर हर शॉट पर लगी बोलियां
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/7_1445540500-2.jpg)
द
स्तक टाइम्स/एजेंसी- राजस्थान: अजमेर. दरगाह थाना क्षेत्र में पन्नीग्रान पुलिस चौकी से मात्र पांच कदम दूरी पर लंबे समय से संचालित सट्टे के ठिकाने पर गुरुवार को पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर करीब पांच करोड़ 20 लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड में कुख्यात नफीस चिश्ती के घर में यह कारोबार चल रहा था।
![7_1445540500 (2)](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/7_1445540500-2.jpg)
एसपी विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की। दरगाह थाना पुलिस को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी गई। पुलिस जवानों ने नफीस के मकान की पांचवीं मंजिल पर स्थित कमरे से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, फोन रिकार्डर और करीब दो लाख रुपए की नकदी बरामद की। सटोरियों से बरामद लैपटॉप में करीब पांच करोड़ रुपए के सट्टे सौदे का हिसाब मिला है। ये लोग भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को खेले गए क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे।
दुबई में है सट्टे का मुख्य बुकी
नफीस के मकान में संचालित क्रिकेट सट्टे के कारोबार के तार दुबई में मुख्य बुकी बंटी से जुड़े हुए थे। धोलाभाटा इलाके का बंटी लंबे समय से सटोरियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। बंटी ने लोकल सटोरियों को भी अपने नेटवर्क से जोड़ रखा है। गुरुवार को नफीस के मकान से पकड़े गए दुर्गेश चंडक, हनीफ अहमद, तुषार सट्टा कारोबार से लंबे समय से जुड़े हैं। शहर के छोटे सटोरिए इनके पास सौदे बुक कराते थे। पुलिस आरोपियों से बरामद लेपटॉप से इस नेटवर्क में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।
नफीस के मकान में संचालित क्रिकेट सट्टे के कारोबार के तार दुबई में मुख्य बुकी बंटी से जुड़े हुए थे। धोलाभाटा इलाके का बंटी लंबे समय से सटोरियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। बंटी ने लोकल सटोरियों को भी अपने नेटवर्क से जोड़ रखा है। गुरुवार को नफीस के मकान से पकड़े गए दुर्गेश चंडक, हनीफ अहमद, तुषार सट्टा कारोबार से लंबे समय से जुड़े हैं। शहर के छोटे सटोरिए इनके पास सौदे बुक कराते थे। पुलिस आरोपियों से बरामद लेपटॉप से इस नेटवर्क में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।
पुलिस चौकी के निकट नफीस चिश्ती की बहुमंजिला बिल्डिंग को पुलिस दल ने घेर लिया। पुलिस जवानों ने बिल्डिंग में घुसकर पांचवीं मंजिल पर एक कमरे में नफीस चिश्ती सहित चार लोगों को क्रिकेट मैच पर सट्टे के सौदे बुक करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एलईडी टीवी, लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, फाेन रिकार्डर मशीन और सट्टे के हिसाब की डायरी व अन्य कागजात बरामद किए गए। कार्रवाई को प्रशिक्षु आईपीएस चुनाराम, क्विक रेस्पॉन्स टीम और अजमेर पुलिस की विशेष टीम ने अंजाम दिया।
कुख्यात नफीस चिश्ती ने अश्लील छायाचित्र ब्लेकमेल कांड में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अापराधिक नेटवर्क को पहले से ज्यादा विस्तार दे दिया है। पूर्व में यह गिरोह स्मैक, चरस और अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करता था। अब यह गिरोह विवादित जमीन और मकानों पर कब्जे करने और खरीद-फरोख्त के कारोबार में लिप्त है। फरार कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह से अजमेर सेंट्रल जेल में नफीस गिरोह के लोग मिलते-जुलते थे। जेल में भी नफीस चिश्ती का गुट है।