उत्तर प्रदेशराज्य

5 साल की बच्ची बोली- सर मेरे गुल्लक के पैसे ले लो, लेकिन मेरी मां को इंसाफ दिला दो

मेरठ : आमतौर पर पुलिस वालों को सख्त दिल समझा जाता है, लेकिन मेरठ रेंज के आईजी राम कुमार को  जब 5 साल की बच्ची ने अपना गुल्लक देते हुए मम्मी की मौत के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने  और इंसाफ दिलाने  की गुहार लगाई तो यह दृश्य – देख सुनकर वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए. दरअसल इस बच्ची की माँ ने पति-ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आ कर खुदकुशी कर ली थी. बता दें कि यह नन्हीं बच्ची अपने नाना शांतिस्वरूप शर्मा के साथ इंसाफ के लिए मंगलवार को आईजी दफ्तर गई थी. 

ये भी पढ़ें: Snapdeal आज इन ऑफर्स पर दे रहा 80% तक डिस्काउंट

5 साल की बच्ची बोली- सर मेरे गुल्लक के पैसे ले लो, लेकिन मेरी मां को इंसाफ दिला दोउल्लेखनीय है कि मेरठ के गंगानगर निवासी शांतिस्वरूप शर्मा की बेटी सीमा की शादी कपसाड़ निवासी संजीव के साथ हुई थी . दोनों के एक बेटी हुई. परिवार वालों के अनुसार सीमा पति से विवाद की के कारण गत 4 साल से अपने मायके में ही रह रही थी. सीमा ने पति पर ससुराल में उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने सीमा के पति संजीव और ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.परेशान सीमा ने इसी साल 29 अप्रैल को खुदकुशी कर ली.

इस पर सीमा के मायके वालों ने पति संजीव सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने संजीव को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन अन्य चार आरोपियों को पकड़ने में कोई रूचि नहीं दिखाई. बच्ची के मामा ने एक आरोपी की पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार भी कराया लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर रिश्वत लेकर उसे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से आधार कार्ड और पैन को लिंक करना अनिवार्य

पुलिस की इस लापरवाही से त्रस्त सीमा के पिता और भाई मंगलवार को सीमा की बच्ची के साथ आईजी से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे. पुलिस अधिकारी भी बच्ची के हाथ में गुल्लक देखकर हैरान रह गए. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. जब यह फरियादी मिलकर लौटने लगे तो आईजी ने बच्ची की गुल्लक उसके हाथ में थमा दी. बाहर आते ही गुल्लक बच्ची के हाथ से गिर कर टूट गई और  बच्ची उदास हो गई. उसने एक-एक कर जमीन पर गिरे पैसे उठाना शुरू कर दिए.  बच्ची के मामा ने उसे नई गुल्लक दिलाने का वादा किया.

उधर बच्ची की इस मार्मिक अपील का यह नतीजा रहा कि पुलिस ने तेजी से इस मामले का फॉलोअप करना शुरू कर दिया है.सीमा के मायके वालों को यकीन है कि मासूम की गुहार के बाद पुलिस की कार्रवाई में तेजी आएगीऔर आरोपी जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

Related Articles

Back to top button