5 सितंबर को लॉन्च होगा जियो फाइबर : सिर्फ 700 रुपए में खरीद सकेंगे ये प्लान
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम में जियो सेट टॉप बॉक्स की डिजाइन से पर्दा हट गया है.एजीएम में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग 5 सितंबर 2019 को होगी. खास बात है कि अगले साल से इसके प्रीमियम ग्राहक सिनेमा-हॉल में रीलीज होने के दिन ही इसके जरिए मूवी देख पाएंगे. इसके लिए 700 रुपये से 10 हजार रुपये तक के अलग अलग मंथली प्लान होंगे.
फाइबर के लिए अब तक 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि डिजिटल इंफ्रा पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि जियो गिगाफाइबर के लिए अब तक 5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यह अबतक 50 लाख घरों में पहुंच चुका है. 1 साल में जियो गिगाफाइबर पूरे देश में पहुंचेगा. उन्होंने बताया है कि जियो के प्रीमियम ग्राहकों को एक खास सुविधा भी मिलेगी यानी अब वो रीलीज के तुरंत बाद घर बैठे अपनी मनपसंद फिल्म देख पाएंगे.