अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के 5 छात्र घायल
नई दिल्ली: अमेरिका से एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां ग्रीनबेल्ट, मैरीलैंड के एक पार्क में इकट्ठा हुई स्कूली बच्चों की भीड़ के बीच फायरिंग हो गई। इस शूटिंग से 16 से 18 की उम्र के पांच किशोर घायल हो गए। पार्क में हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि मैरीलैंड (ग्रीनबेल्ट) के एक पार्क में शुक्रवार (19 अप्रैल) को स्कूल छोड़ने के दौरान सैकड़ों हाई स्कूल के छात्र इकट्ठे हुए थे। इसी दौरान पार्क में गोलीबारी हुई, जिसमें 16 से 18 वर्ष की आयु के पांच किशोर घायल हो गए।
ग्रीनबेल्ट पुलिस प्रमुख रिचर्ड बोवर्स ने एक मीडिया से बातचीत में बताया कि एक पीड़ित की हालत गंभीर है और अन्य की हालत स्थिर है। सभी पांच पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। बोवर्स ने कहा कि पुलिस एक संदिग्ध की तलाश कर रही है लेकिन इसमें अन्य भी शामिल हो सकते हैं।