दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में मौत के मामलों में 5% कमी, जानें भारत में क्या कहते हैं आंकड़े
नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच प्रतिशत गिरावट के साथ सालाना 11 लाख 90 हजार रह गई है जबकि भारत में मृतकों की तादाद में वृद्धि जारी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में मृतकों की संख्या में मामूली गिरावट आई है और सड़क दुर्घटनाएं पांच से 29 वर्ष की आयु के बच्चों और युवाओं की मौत का सबसे प्रमुख कारण बनी हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में हर मिनट दो से अधिक जबकि हर घंटे 3,200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसस ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट हो रही है, लेकिन बहुत तेजी से नहीं। हमारी सड़कों पर नरसंहार रोका जा सकता है।”
बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 के बाद से सड़क यातायात में होने वाली मौतों में 5 फीसदी की गिरावट आई है और यह सालाना 11 लाख 90 हजार रह गई है। भारत में, 2018 में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या 1,50,785 थी, जो 2021 में बढ़कर 1,53,792 हो गई। 2010 में यह संख्या 1.3 लाख थी।