ज्ञान भंडार

50 साल के दूल्हे संग सुहागरात मना फरार हुई लुटेरी दुल्हन

111-copyएजेन्सी/ राजस्थान में इन दिनों लुटरी दुल्हनों के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. इस बार ताजा मामला अजमेर के रूपनगढ़ इलाके के धूदडा गांव का है, जहां एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के दस दिनों के बाद ही अपने पति के घर से सोना चांदी और रूपए लेकर फारार हो गई.

लूटेरी दुल्हन ने नकदी पर हाथ साफ करने से पहले पूरे घर वालों को नशीला पदार्थ तक खिला दिया, जिसके बाद पूरे परिवार को ही अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

इस बार लुटेरी दुल्हन के चक्कर में लगभग 50 साल का एक युवक आ गया. छोटू राम नाम के युवक ने बीकानेर के लालासर के पास काला गांव की मंजू नाम की एक ठग युवती से शादी कर ली. शादी के पाच दिनों के बाद कुछ लोग मंजू से मिलने आए और उनके जाने के दूसरे ही दिन मंजू ने वारदात को अंजाम दे दिया.

ठग युवती द्वारा नशीला पदार्थ खिलाने के वजह से परिवार के तीनों सदस्यों को इलाज के लिए जेएनएल अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है. वृद्ध महिला को अभी तक होश भी नहीं आया है. छोटू राम के भतीजे ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि घर से सोने के जेवरात रूपए और कई कीमती सामना पार हुए हैं और हमने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है.

Related Articles

Back to top button