उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय
50 कमांडो के घेरे में रहेंगे पीएम मोदी, चप्पे-चप्पे पर नजर
दस्तक टाइम्स ब्यूरो/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को डीरेका में कार्यक्रम के दौरान वह सुरक्षा के पांच घेरे में होंगे। पहला घेरा एसपीजी, दूसरा एनएसजी, तीसरा एटीएस, चौथा केंद्रीय पुलिस फोर्स और पांचवां जिला पुलिस का होगा। एसपीजी के अलावा अन्य कोई भी असलहाधारी सुरक्षाकर्मी पीएम के आसपास नहीं होगा। सबसे करीब निगरानी एसपीजी की ही होगी। (ब्यूरो/अमर उजाला, वाराणसी)
पीएम की सुरक्षा में लगे जवानों की पूरी जांच एसपीजी ने की है। कौन कहां तैनात होगा, यह एसपीजी ने ही तय किया है। प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एसपीजी के जवान उन्हें अपने सुरक्षा के घेरे में ले लेंगे। एयरपोर्ट पर एसपीजी के अलावा सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान उनके साथ होंगे। डीरेका में प्रधानमंत्री सुरक्षा के पांच घेरे में होंगे। सुरक्षा का तीसरा चक्र एटीएस कमांडो का होगा।
पीएम के आसपास 50 कमांडो का घेरा होगा। ये कमांडो 25-25 की संख्या में बंटे होंगे। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास के भवनों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। आरपीएफ के अधिकारी और जवान भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। पीएम के बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने के बाद ही सुरक्षाकर्मी डीरेका से हटेंगे।
वहीं पीएम की सुरक्षा ड्यूटी में 18 आईपीएस अफसरों की तैनाती की गई है। जो निगरानी के साथ पल-पल की रिपोर्ट आईजी जोन एसके भगत और डीजी सुरक्षा गोपाल गुप्ता को करेंगे। आईजी जोन एसके भगत ने बताया पीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर स्तर पर पूरी चौकसी बरती जा रही है।
प्रधानमंत्री के वाराणसी में रहने के दौरान पूरा क्षेत्र नो फ्लाई जोन में तब्दील रहेगा। वायुसेना के अधिकारी इस पर नजर रखेंगे। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़े अधिकारियों से इस बाबत मंत्रणा की जा चुकी है। वायुसेना का एक जहाज और एक हेलीकाप्टर एयरपोर्ट पर तैनात रहेगा।
डीजी सुरक्षा गोपाल गुप्ता और एडीजी सुरक्षा आरके विश्वकर्मा की निगरानी में करीब पांच हजार सुरक्षाकर्मी पीएम की सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं। 18 एसपी, 19 एडिशनल एसपी, 39 डिप्टी एसपी, 60 थानाध्यक्ष, 300 सब इंस्पेक्टर, 12 महिला सब इंस्पेक्टर, 327 हेड कांस्टेबल, 2300 कांस्टेबल, 90 महिला कांस्टेबल के अलावा आठ कंपनी पीएसी, 12 कंपनी सीपीएमएफ और चार एनएसजी कमांडो के दस्ते सुरक्षा में लगाए जाएंगे।
पीएम के कार्यक्रम के दौरान शहर में जाम न लगे, इसके लिए यातायात पुलिस ने कई स्थानों पर रूट वन-वे कर दिया है। कैंट तिराहे और नदेसर तिराहे पर गुरुवार की दोपहर से बैरियर लगाकर वन-वे कर दिया गया और यहां पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई।
जाम प्रभावित अन्य स्थानों पर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यातायात पुलिसकर्मियों की पांच टीमें पूरे शहर में घूमती रहेंगी। पूरे शहर को जाम मुक्त रखने का प्रयास किया गया है।