ज्ञान भंडार

500 और 1000 के नोट बंद होने पर लोग हो रहे परेशान

petrol_pump_indore_problem_2016119_112121_09_11_2016

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद देर रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट का आम चलन बंद हो गया है। इसके बाद से बुधवार सुबह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह पेट्रोल पंप में 500 रुपए का नोट देने पर 500 रुपए का ही पेट्रोल दिए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। छोटे वाहनों की टंकियां भी इतनी बड़ी नहीं है, जिसमें पूरे 500 रुपए का पेट्रोल डलवाया जा सके।

पेट्रोल पंप संचालक 100-100 के नोट की किल्लत होने की बात कर रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों के साथ हो रही है जिनके पास सिर्फ 500 के ही नोट हैं।

चालान नहीं बना रही पुलिस

प्रदेश के कई शहरों में बुधवार को पुलिस ने वाहनों का चालान बनाना भी बंद रखा है। चालान के दौरान कोई 500 का नोट न दे दे, इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है। कई जगह अस्पतालों और केमिस्ट द्वारा 500 और एक हजार रुपए का नोट स्वीकार ने किए जाने की बात सामने आ रही है। प्रदेश में आज सारी मंडियां भी बंद है, जिससे किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

खरगोन में कंपास मंडी बंद होने पर हंगामा

खरगोन में कपास मंडी बंद होने से सैकड़ों किसानों ने बावड़ी बस स्टेड पर चक्काजाम कर दिया। एसपी अमित सिंह और तहसीलदार सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। खरगोन के भीकनगांव की मंड़ी में किसानों ने जमकर हंगामा किया और गेट पर ताला डाल दिया। बिस्टान रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की बिक्री बंद हो गई। महेश्वर में एटीएम बंद होने से उपभोक्ता परेशान हुई। खरगोन में चक्काजाम स्थल पर पहुंचकर सांसद सुभाष पटेल ने लोगों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आप सभी के हित में लिया गया है।

सेंधवा में जामली टोल पर खुल्ले पैसों को लेकर तकरार की स्थिति बनती नजर आई। यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।

उज्जैन में मंडी में व्यवसाय बंद होने के बाद किसानों ने किया हंगामा। उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बड़ी संख्या में मंडी पहुंचे। अचानक कारोबार बंद हो जाने से ट्रैक्टर-ट्रालियां मंडी गेट पर लगी कतारें।

बैकों में पहुंचे नए नोट

प्रदेश में कई स्थानों से बैंकों में नए नोट पहुंचने की सूचनाएं भी आ रही हैं। बैंक कर्मचारी इन्हें जमा रहे हैं। नए नोटों के वितरण का आदेश मिलते ही बैंके इन्हें पुराने नोटों के बदले बदलना शुरू कर देगी।

Related Articles

Back to top button