राष्ट्रीय

6 महीने बाद गुजरात लौटे हार्दिक पटेल, बोले-पीएम मोदी गांधी नहीं

छह महीने के बाद मंगलवार को गुजरात पहुंचे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी नहीं है। खादी-कैलेंडर विवाद को लेकर पीएम पर निशाना साधते हुए पटेल ने कहा कि ”आप दो लाख रुपये का सूट पहनते हैं और खुद को गांधी कहते हैं। आप चरखे के साथ बैठ नहीं सकते और खुद को गांधी कहते हैं।”  
images-3
देशद्रोह केस को लेकर पटेल ने कहा कि इसे लेकर मुझे कोई परवाह नहीं है। क्योंकि अपना हक मांगना कोई जुर्म नहीं है, सरकार को हमारा सहयोग करना चाहिए। हार्दिक पटेल मंगलवार को उदयपुर से रवाना होकर गुजरात की सीमा में प्रवेश  किया। लौटते वक्त खेरवाड़ा टोल नाके पर हार्दिक पटेल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। ये लोग टोल टैक्स नहीं चुकाने को लेकर अड़े हुए थे।

गौरतलब है कि पटेल आज 6 महीने के बाद राजस्‍थान से गुजरात लौटे हैं। वह इस दौरान राजस्‍थान में रह रहे थे। हार्दिक पटेल को कोर्ट के आदेश के चलते गुजरात छोड़ना पड़ा था। सरकारी नौकरियों और कॉलेजों में पाटीदार या पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक को छह महीने पहले देशद्रोह के एक मामले में इस शर्त के साथ कोर्ट ने जमानत दी थी कि वह छह माह गुजरात से बाहर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button