असम में 11 मौतों के साथ कोरोना के 636 नए मामले दर्ज, छत्तीसगढ़ में 33 लोग हुए संक्रमित
देशभर में कोरोना के मामले में स्थितिरता देखी जा रही है. इस बीच असम में सोमवार को 636 नए मामले सामने आए. एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि असम ने सोमवार को इस बीमारी के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले दिन की तुलना में पांच अधिक है, जबकि ताजा मामलों की संख्या बढ़कर 636 हो गई. बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन में हुई मौतों ने राज्य के कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,710 हो गई, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,068 हो गई, जो पिछले दिन 4,999 थी.
बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा मामले कामरूप मेट्रोपॉलिटन में दर्ज किए गए हैं. वहां सोमवार के कुल मामलों के 124 नए मामले दर्ज किए, इसके बाद शिवसागर में 49, जोरहाट में 43, और नलबाड़ी 40 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट के अनुसार डिब्रूगढ़ जिले में सबसे अधिक ताजा मौतें दर्ज की गईं, जबकि बक्सा, गोलाघाट, होजई, जोरहाट, कोकराझार, लखीमपुर, मोरीगांव, सोनितपुर और उदलगुरी में एक-एक मौत दर्ज की गई. वहीं इन नए मामलों को पता पिछले दिन के 36,729 के मुकाबले दिन के दौरान किए गए 91,028 परीक्षणों में से पता चला था, जिसमें दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.87 प्रतिशत से घटकर 0.70 प्रतिशत हो गई थी.
वर्तमान रिकवरी रेट 97.95 प्रतिशत
असम ने अब तक COVID-19 के लिए 2.21 करोड़ से अधिक सैंपल का परीक्षण किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को 372 के मुकाबले दिन के दौरान 556 मरीजों की बीमारी से उबरने में मदद मिली, कुल रिकवरी रेट बढ़कर 5,80,491 हो गई. वर्तमान रिकवरी रेट 97.95 प्रतिशत है, जो पिछले दिन के 97.94 प्रतिशत के आंकड़े से मामूली वृद्धि है. वहीं टीकाकरण करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,72,156 हो गई है, जिनमें से 34,00721 को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है.
वहीं दूसरी तरफ छतीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 33 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कुल मामले 10,04,668 हो गए हैं. राज्य में सोमवार को 18 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 28 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है.
आज संक्रमण के 33 नए मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 33 नए मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर जिले से दो, दुर्ग से एक, बालोद से एक, बलौदाबाजार से पांच, महासमुंद से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से एक, रायगढ़ से चार, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से तीन, सरगुजा से एक, कोरिया से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से एक, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से एक और कांकेर से एक मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,668 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,757 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 354 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,557 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,888 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.