उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

65 के हो गए हैं पीएम मोदी, अब संन्यास ले लें : आजम खान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- azam-khan-650_650x400_41445610547उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विवादास्पद बयान के मद्देनजर राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी है।

पीएम मोदी 65 साल के हो गए हैं…
खान ने देर रात कल्कि महोत्सव में शिरकत के दौरान संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 60 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तो अब 65 साल के हो चुके हैं, लिहाजा उन्हें भी सियासत छोड़ देनी चाहिये।

लोगों को शांति का पाठ पढ़ाना चाहिए
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिये सूफी मत की वकालत कर रहे प्रधानमंत्री को विदेश दौरे से लौटकर हिन्दुस्तानी सरजमीं पर साधु-संत के रूप में कदम रखना चाहिए और लोगों को शांति का पाठ पढ़ाना चाहिए।

मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय को लेकर दल के वरिष्ठतम नेताओं द्वारा तल्ख तेवर अपनाएं जाने के बाद शाह ने पिछले दिनों चित्रकूट में कहा था कि 60 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को राजनीति छोड़कर समाजसेवा करनी चाहिए। शाह के इस बयान को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था।

बेगुनाहों का कत्लेआम ठीक नहीं
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बारे में खान ने कहा कि आतंकवादियों ने जो किया वह निहायत गलत है, लेकिन अमेरिका और रूस द्वारा तेल के कुंओं पर कब्जा करने के लिये अरब देशों पर हमले करके बेगुनाहों का कत्लेआम किया जाना भी उतना ही गलत है।

गोहत्या के सवाल पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि वह न केवल गोहत्या के सख्त खिलाफ हैं, बल्कि चाहते हैं कि किसी भी जानवर की हत्या ना की जाए।

 

Related Articles

Back to top button