


दरअसल, इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कुछ साल पहले आई अपनी ऑटोबॉयोग्राफी में खुद को पुरुष वेश्या बताते हुए कहा था कि वह 500 से 650 लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना चुके हैं। ब्रिटिश डेली, डेली मेल में छपी उनकी ऑटोबायोग्राफी के कुछ अंश में इसका खुलासा हुआ था।
टीनो ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, ‘मैं लड़कियों से प्यार करता हूं और लड़कियां मुझे।’
टीनो ने यह भी लिखा है कि बिना सिर के बालों वाले वह दुनिया के सबसे हेंडसम पुरुष हैं। लड़कियां उन्हें ब्लैक ब्रेट पिट भी कहकर बुलाती हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि वह 500 से 650 लड़कियों के साथ संबंध बना चुके हैं।
टीनो के अनुसार, उनके पहले प्यार मेलिसा से उनकी खूबसूरत बेटी है। जिसका नाम तमानी है। हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं।
अपनी किताब में वह आगे बताते हैं कि मेलिसा और उनके बीच संबंध आगे अच्छे नहीं चल रहे थे, लेकिन उन्हीं दिनों बारबाडोस के लिए खेलते हुए एक विकेट मिलते ही मेलिसा उनके पास वापस आ गई थी।
टीनो ने बताया कि कैसे मेलिसा के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद वे प्लेब्वॉय बन गए।
बकौल टीनो, जब उन्हें कोई लड़की पसंद आती है तो वह सीधा उससे बात करते हैं और अगर वह सिंगल है तो अपनी बात आगे बढ़ाते हैं। टीनो ने लड़कियों से अपना परिचय का अंदाज भी बताया।
टीनो बेस्ट: ‘हैलो मेरा नाम टीनो हैं और तुम्हारा’। ऐसे में मुझे रिप्लाई मिल ही जाता है’।
वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने खुलासा किया था कि वह जब भी विदेशी दौरों पर जाते थे वहां की लड़कियों के साथ सेक्स संबंध बनाते कई बार उन्होंने एक साथ 2-3 लड़कियों के साथ भी सेक्स संबंध बनाए।
कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी अय्याश छवि के लिए जाने जाते हैं अक्सर टीम मैनेजमेंट इससे परेशान रहता है।
अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से परेशान होकर एक बार डिजीसेल के प्रवक्ता ने यहां तक कह डाला था कि हमारे खिलाड़ियों फोन में जितनी लड़कियों के नंबर हैं उतने रन भी बना ले तो वेस्टइंडीज को कोई नहीं हरा सकता।