टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सीआरपीएफ के 68 और जवान कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली (एजेंसी): कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले इस वायरस ने अब सीआरपीएफ के जवानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है इन जवानों पर लॉकडाउन की जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को निभाते हुए यह जवान इस महामारी की चपेट में आने से खुद को बचा नहीं पा रहे है ताजा मामला दिल्ली में देखने को मिला है जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 68 जवानों में कोरोना संक्रमण हो गया है।
घातक कोरोना वायरस ने सीआरपीएफ के और जवानों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब शनिवार को 68 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स जवानों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अबतक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 127 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। इनपर लॉकडाउन को ठीक से पालन करवाने की जिम्मेदारी है, लेकिन अब कोरोना इन्हें ही चेपट में ले रहा है। जिन 68 जवानों में कोरोना मिला है वे सभी उस बटालियन के हैं जिसका कैंप फिलहाल ईस्ट दिल्ली में है। इस बटालियन के जवान पहले भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस बटालियन के अबतक कुल 122 जवान कोरोना संक्रमित मिले। सीआरपीएफ के कुल 127 जवानों में कोरोना मिला है। इसमें से एक ठीक हो चुका है। वहीं एक की मौत हुई।

मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक 55 वर्षीय जवान सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की दिल्ली में कोरोना से मौत हो गई थी। जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीते सप्ताह उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जवान की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया था।

शाह ने ट्वीट में लिखा था कि कोरोना संक्रमण से लड़ रहे बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुखी हूं। वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े। देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।

Related Articles

Back to top button