उत्तर प्रदेशव्यापार
, 7वां वेतन आयोग मंजूर अखिलेश का चुनावी तोहफा
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को लुभाने के लिए बड़ा दांव खेला है।
अखिलेश कैबिनेट ने अपने कर्मचारियों को बंपर तोहफा देते हुए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को अपनी मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनर्स यानी कुल 22 लाख लोगों के सीधा फायदा मिलेगा। इसे 1 जनवरी, 2017 से लागू कर दिया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज हमने वेतन समिति से जुड़ा फैसला लिया है, लाखों लाख कर्मचारियों को इससे फायदा पहुंचेगा। इससे सरकार पर कई हजार करोड़ का भार आएगा। अभी 2 महीने जब तक हमारी सरकार है हम लोगों को इसका फायदा देंगे। अगर चुनाव में वे हमें वोट देंगे तो आगे भी ऐसे फायदे हम कर्मचारियों को पहुंचाते रहेंगे।’
वहीं नोटबंदी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से पैदा हुए हाला सुधरने में एक साल लग जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जो लोग 50 दिन गिनते थे, सुनने में आया है कि वे और 50 दिन गिन रहे हैं। यह समस्या 50 दिन में भी नहीं सुधरेगी, एक साल लगेगा।’
यूपी में एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने का दावा करते हुए यूपी के सीएम ने कहा, ‘वैसे हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं, लेकिन कोई गठबंधन हो जाएगा तो 300 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी।’