फीचर्डराष्ट्रीय

7 दरवाजों से निकलेगी सत्ता की चाबी, जानिए किस चरण में कौन पड़ेगा भारी

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 23 मई को आएंगे. इससे साफ जाहिर है कि देश की सत्ता की चाबी के लिए राजनीतिक दलों को सात चरणों के चुनाव में पसीने बहाने होंगे. इसके बाद ही सियासी समीकरण अपने नाम कर सकेंगे. हालांकि हर चरण में कांग्रेस और बीजेपी के लिए अलग-अलग हालात और अलग-अलग चुनौतियां हैं.

पहले चरण में 91 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें आंध्र प्रदेश 25, अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 2, महाराष्ट्र 7, मणिपुर 1, मेघालय 2, मिजोरम 1, नागालैंड 1, ओडिशा 4, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1  और लक्षद्वीप की 1 लोकसभा सीट शामिल है.

UPA-NDA के लिए क्षत्रप बड़ी चुनौती

इन 20 राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होने की बजाय त्रिकोणीय भिड़ंत होने की संभावना है. पश्चिम यूपी की आठ सीटों पर पहले चरण में चुनाव है, सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की बीजेपी और कांग्रेस से सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है. बिहार के जिन चार सीटों पर चुनाव है, इनमें कांग्रेस-आरएलडी का बीजेपी-एलजेपी-जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है.

जबकि पूर्वोत्तर की ज्यादातर सीटों पर इसी चरण में चुनाव है, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई दिख रही है. हालांकि दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की करीब सभी सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है, यहां कांग्रेस और बीजेपी कोई खास प्रभाव डालती नहीं दिख रही है. ओडिशा में बीजेडी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. जबकि उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी से सीधी लड़ाई है.

दूसरे चरण की 97 सीटें

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.  इनमें असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर 2, कर्नाटक 14, महाराष्ट्र 10, मणिपुर 1, ओडिशा 5, तमिलनाडु 39, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, पश्चिम बंगाल 3  और पुड्डुचेरी की 1 सीट शामिल है.

कांग्रेस-बीजेपी गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई

पश्चिम यूपी की जिन 8 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव है, वहां बसपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई की संभावना दिख रही है. मथुरा सीट पर आरएलडी और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है. बिहार की जिन पांच सीटों पर चुनाव है वो सीमांचल और उससे लगी हुईं सीटें हैं. ये इलाका आरजेडी-कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है, ऐसे में बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर कड़ी टक्कर देने की कवायद की है. जबकि महाराष्ट्र की 10 सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी और बीजेपी-शिवसेना के बीच कड़ा मुकाबला है.

वहीं, तमिलनाडु की सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होने हैं, जहां कांग्रेस-डीएमके और बीजेपी-AIADMK के बीच सीधी लड़ाई है. कर्नाटक में जिन 14 सीटों पर चुनाव है वहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से बीजेपी को मुकाबला करना होगा. ऐसे में बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती है. असम और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. वहीं, ओडिशा की पांच सीटों पर कांग्रेस, बीजेडी और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

तीसरे चरण में सबसे ज्यादा सीटें

तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर 1, कर्नाटक 14, केरल 20, महाराष्ट्र 14, ओडिशा 6, उत्तर प्रदेश 10, पश्चिम बंगाल 5, दादर नागर हवेली 1 और दमन दीव की 1 सीट शामिल है.

कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला

दूसरे चरण की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. असम, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. जबकि महाराष्ट्र की 14 सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी और बीजेपी-शिवसेना के बीच सीधी लड़ाई होती दिख रही है. वहीं, केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और लेफ्ट वाले एलडीएफ के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है, लेकिन बीजेपी ने सबरीमाला के मुद्दे को लेकर अपनी जगह बनाने की कवायद की है. उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर चुनाव है, ये सपा प्रभाव वाली सीटें हैं. ऐसे में बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा से है.

बिहार की जिन पांच सीटों पर इस चरण में चुनाव है ये सभी सीमांचल इलाके में आती हैं. ऐसे में कांग्रेस-आरएलडी गठबंधन की मजबूत पकड़ है, जहां बीजेपी-जेडीयू एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए बेताब हैं. ओडिशा की 6 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. जबकि बंगाल की पांच सीटों पर टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट के बीच त्रिकोणीय होने की उम्मीद दिख रही है. जबकि कर्नाटक की 14 सीटों पर बीजेपी के लिए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन एक बड़ी चुनौती पेश कर रहा है.

चौथे दौर में 71 सीटों पर चुनाव

चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की  6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button