राज्यराष्ट्रीय

शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी, आज भारत के पास नई एजुकेशन पॉलिसी जैसी आधुनिक नीति’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षक पर्व (Shikshak Parv) के उद्घाटन सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों ने कठिन समय में देश में शिक्षा के लिए और विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जो योगदान दिया है, वो सराहनीय है.

पीएम ने कहा कि आज शिक्षक पर्व पर अनेक नई परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है. ये पहल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि देश अभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आज जो योजनाएं शुरु हुई हैं, वो भविष्य के भारत को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगी.

Related Articles

Back to top button