फीचर्डराष्ट्रीय

7.4 तीव्रता के भूकंप से फिर हिला उत्तर भारत, नेपाल

earthquake_562dfd115dcd4उत्तर भारत में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 12.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर में भी तेज झटके महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर में था। भूकंप के झटके से लोग दहशत से भर उठे और अपने घरों, ऑफिस से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 19 किमी. नीचे था।

भूकंप के झटके आने के बाद लोगों के चेहरों पर खौफ नजर आया। 25 अप्रैल को भी इसी तरह भूकंप आया था जिसने नेपाल में तबाही मचा दी थी। इसका असर भारत में भी हुआ और नेपाल से सटे कई शहरों में तबाही मची। खासकर बिहार के कई जिलों में कई मकान गिर गए जिससे करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी। यूपी में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई।

आज की घटना से लोगों को उस दिन की याद फिर ताजा हो आई। जो जहां था तुरंत बाहर आ गया। बाहर निकलने के बाद लोग फोन पर परिजनों का हालचाल लेते नजर आए। चिंता की बात ये है कि आज आए भूकंप की तीव्रता काफी तेज 7.4 है। जो व्यापक तबाही मचा सकती थी।

Related Articles

Back to top button