रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड-बलौदाबाजार में महानदी परियोजना की लवन वितरण शाखा नहर के अंतर्गत वितरक शाखा क्रमांक-14 के मरम्मत एवं लाईनिंग कार्य के लिए 7.48 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है।
महानदी परियोजना की लवन शाखा नहर से जुड़ा, कसियारा, पैसर, सरखोर पंडरिया एवं परसाडीह माईनर नहरों के रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य एवं स्ट्रक्चर्स कार्य के लिए सात करोड़ 48 लाख 65 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है। इस योजना के कार्य पूरा होने पर कुल 1732 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता प्रस्तावित है।