राजस्थान

रास्ता भटकी 7 साल की मासूम को 15 घण्टे में सकुशल जंगल से किया दस्तयाब

चूरू। चूरू जिले के थाना तारानगर इलाके में शनिवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद घर नही पहुंची 7 वर्षीय बालिका को पुलिस ने आमजन के सहयोग से सात्यू रोड के पास बीहड़ से अर्द्धबेहोशी की हालत में दस्तयाब कर लिया है। रास्ता भटकी बच्ची को भूख-प्यास की वजह से वही नींद आ गई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी जय यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:30 बजे वार्ड नंबर 32 निवासी परिवादी सुदाम ने थाना तारानगर पर रिपोर्ट दी कि उसकी 7 वर्ष की बेटी इकारा सुबह पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। छुट्टी होने के बाद दोपहर को घर नहीं लौटी तो उन्होंने आसपास सब जगह तलाश की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी यादव ने बताया कि 7 साल की बच्ची स्कूल से घर नहीं पहुंची, जिसे गंभीरता से लिया गया। बच्ची की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ प्रशांत किरण व मीनाक्षी के नेतृत्व में थाना तारानगर से अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश की गई।

सीओ तारा नगर मीनाक्षी द्वारा मौके पर रात्रि कैंप कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। सभी मुखबिरों को एक्टिव कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर सोशल मीडिया व अन्य जनसंचार प्रणाली के तहत आमजन को बच्ची की तलाश के लिए जागरूक किया गया। एक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची स्कूल से निकलने के बाद पैदल-पैदल मुख्य बाजार की तरफ जाती हुई दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को तलाश कर लिया।

एसपी यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि गुमशुदा बच्ची ने 2 दिन पहले ही स्कूल में प्रवेश लिया था तथा अपने घर से स्कूल पैदल ही आया जाया करती थी। शनिवार को करीब 12:30 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने की बजाय मुख्य बाजार से होते हुए सात्यू रोड के पास बीहड़ में चली गई। जहां रात के समय अर्ध बेहोशी की हालत में नींद आ गई तथा पानी व खाने के बिना निर्जलीकरण के कारण अर्धबेहोशी की हालत में मिली। जिसे राजकीय उप जिला अस्पताल तारानगर में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button