राजस्थानराज्य

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, डेढ दर्जन लोग घायल

दौसा : लालसोट रोड पर रुकमणी पैलेस के समीप मंगलवार देर रात बारातियों से भरी पिकअप पलट गई। इस हादसे में करीब 18 जने घायल हो गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस पहुंची तथा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सींगपुरा गांव से वापस कालीखाड़ लौट रही बारात की पिकअप बाइक को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गई। इससे सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई। सभी घायल कालीखाड़ गांव के रहने वाले हैं। सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया कि हादसे में 17 बाराती घायल हो गए। इनमें गंभीर चार घायलों को जयपुर रेफर किया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराकर बुधवार को छुट्टी मिल गई।

Related Articles

Back to top button