राष्ट्रीय
7 करोड़ का यह भैंसा सालाना कमाकर देता है 80 लाख
एजेन्सी/ केंद्रीय कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से आयोजित कृषि उन्नति मेला कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए आयोजित हुआ है, लेकिन यहां सबके आकर्षण का केंद्र अपने मालिक के लिए सालाना 80 लाख रुपए कमाने वाला भैंसा है। भैंसे को देखने के लिए लोगों को लंबी लाइन भी लगानी पड़ रही है। इस भैंसे को देखने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी अधिकारियों के साथ पहुंचे ।
यह भैंसा उस समय चर्चा में आया था, जब हैदराबाद में इसकी 7 करोड़ रुपए की बोली लगी थी। हालांकि कुरुक्षेत्र के सुनारयन गांव निवासी इसके मालिक करमबीर सिंह ने इसे बेचने से इनकार कर दिया था।
करमबीर ने बताया कि भैंसे के सीमन से हर साल उन्हें 80 लाख रुपए की आमदनी होती है, जिसकी मांग पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आती है। ब्रीडिंग साइंटिस्ट कमलेश अस्थाना के मुताबिक, इस भैँसे की नस्ल मुर्रा नस्ल की सबसे शुद्घ नस्ल है। इस नस्ल की भैंसे न सिर्फ 18 से 30 लीटर तक दूध देती हैं, बल्कि अन्य नस्लों की तुलना में लंबे समय तक दूध देती हैं। यही कारण है कि इसके सीमन की मांग पूरी दुनिया से आती है।
इसकी देखभाल करने वाले हरिपाल सिंह के मुताबिक, भैंसे की खुराक का भी विशेष ख्याल रखा जाता है। उसे रोजाना 20 लीटर दूध, 5 किलो चना और शहद खिलाया जाता है। इसके अलावा, उसे रोज 5 किमी तक दौड़ाया भी जाता है।