टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

70 मौतों के जिम्मेदारी है पीएम मोदी, धारा 302 के तहत उन हो केस दर्ज

img_20161122050516

नईदिल्ली: CONGRESS ने DEMONETIZATION के चलते देशभर में हुईं 70 मौतों के लिए PM NARENDRA MODI को जिम्मेदार ठहराया है।

साथ ही पीएम मोदी पर इसको लेकर मामला दर्ज करने को कहा है। मुंबई कांग्रेस के अध्‍यक्ष संजय निरूपम ने देश से अपील करते हुए कहा कि नोटबंदी से हुई 70 मौतों के चलते धारा 302 के तहत पीएम मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
संजय निरूपम ने कहा कि देश में विमुद्रीकरण का फैसला लागू होते ही देश में अव्‍यवस्‍था फैल गई है। कई लोगों की मौत हो चुकी है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि बिना विमुद्रीकरण की योजना को बिना किसी सोच-विचार के लागू कर दिया गया और यह भी नहीं सोचा गया कि इसके फायदे और नुकसान क्‍या होंगे।
वहीं, कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि घड़ियाली आंसू बहाकर पीएम मोदी देश को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी को गवर्नेंस को सही से संभालना चाहिए नाकि देश में सपने बेचने चाहिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि विमुद्रीकरण के फैसले के बाद पीएम मोदी को देश को संबोधित करना चाहिए।
 .
 

Related Articles

Back to top button