उत्तर प्रदेशगोंडाराजनीतिराज्य

बसपा से 71 पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

गोंडा : बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक रमेश गौतम व लोकसभा तथा विधानसभा कटरा से प्रत्याशी रहे मसूद आलम खान को निष्कासित करने पर 71 पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा से त्यागपत्र दे दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए

बसपा ने निष्कासित दोनों नेताओं ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मसूद आलम ने कहा कि हम लोगों का कसूर सिर्फ इतना था कि गत 14 दिसंबर को किसानों की एक रैली थी। जिसमें कुछ किसानों के साथ हम अपने आवास पर उपवास के लिए बैठ गए। लेकिन वह आगे भी गरीबों, पीड़ितों व किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ने निष्कासन का जो कारण बताया, उसमें कहा है कि पार्टी ने किसानों के साथ उपवास पर बैठने के लिए नहीं कहा था। हालांकि इन दोनों नेताओं के निष्कासन के बाद पार्टी में घमासान मचा गया है।

पूर्व विधायक रमेश गौतम ने कहा

पूर्व विधायक रमेश गौतम ने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करने और किसानों के साथ उपवास पर बैठने के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से बसपा के सक्रिय सदस्य रहे हैं। लेकिन कभी भी उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर काम नहीं किया।

अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाए जाने से वह बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी के एक कोआर्डिनेटर की साजिश है। वह पूरी पार्टी को खत्म कर देनी चाहता है।

यह भी पढ़े:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीजीटी भर्ती-शेष पदों को बीस जनवरी तक भरने का निर्देश – Dastak Times 

इन दोनों नेताओं के समर्थन में पार्टी के जिलाध्यक्ष को छोड़कर बसपा की पूरी जिला यूनिट ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कटरा विधानसभा व मनकापुर विधानसभा की पूरी इकाई ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button