अन्तर्राष्ट्रीय

73 साल बाद PAK में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया गुरुद्वारा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
gurudwara-in-pakistanपेशावर:उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के जोगीवारा इलाके में पड़ते एक गुरुद्वारे को शनिवार के दिन 73 साल बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारे को दोबारा खोलने का फैसला सिख समुदाय, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन की बैठक में किया गया जिसमें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार सरदार सुरन सिंह भी मौजूद थे और इस बैठक की अध्यक्षता पेशावर के उपायुक्त रियाज महसूद ने की । बता दें 1942 में स्थानीय नागरिकों की आपत्ति के बाद गुरुद्वारे को बंद करने का फैसला किया गया था । स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पूजा-अर्चना के लिए समुचित प्रबंध किए जाते हैं तो उन्हें गुरुद्वारे को फिर से खोलने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। महसूद ने इसका भरोसा दिलाते हुए कहा कि गुरुद्वारे के चारों तरफ दीवार का निर्माण कराया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को सिखों की पूजा-अर्चना से कोई परेशानी नहीं हो।

Related Articles

Back to top button