अन्तर्राष्ट्रीय

शी जिनपिंग ने हांगकांग की स्थिति और सरकार के कार्यो का लिया जायजा

बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख कैरी लैम से मुलाकात की. कैरी लैम ने शी को हांगकांग की वर्तमान स्थितियों और हांगकांग सरकार के कार्यो की जानकारी दी. कैरी लैम अपने काम की रिपोर्ट देने के लिए पेइचिंग पहुंची.

शी ने कहा कि बीते एक साल में हांगकांग में भिन्न कठिनाइयों और दबाव के सामने आप ने एक देश में दो व्यवस्थाएं सिद्धांत पर डटा रहकर अपनी ड्यूटी पर बहुत काम किया है. केंद्र सरकार आपके साहस और जिम्मेदारी की खूब प्रशंसा करती है. शी ने कहा कि हम आप के नेतृत्व में हांगकांग सरकार के शासन, और हांगकांग पुलिस के सख्त कानून प्रवर्तन का समर्थन करेंगे.

शी ने कहा, “मैंने 14 नवम्बर को ब्राजील में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में बयान देकर हांगकांग स्थिति के प्रति केंद्र सरकार का बुनियादी रुख प्रकट किया. केंद्र सरकार देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने की कल्पना नहीं बदलेगी और हम दृढ़ता के साथ किसी भी बाह्य शक्ति द्वारा हांगकांग मामलों पर हस्तक्षेप लगाए जाने का विरोध करेंगे.”

Related Articles

Back to top button