ज्ञान भंडार
8 माह बाद यहां फिर लगी रहस्यमयी आग, बेड-पंखे और खिड़कियां जले


आठ महीने बाद दोबारा इस आग का शुरू होना तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहा है। बीते वर्ष फोरेंसिक टीम ने कई बार यहां का दौरा किया था, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चला था। पुलिस और वैज्ञानिक भी कई सैंपल लैबों को भेज चुके हैं। सचाई सामने लाने को हर तरह के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन रहस्यमयी आग से पर्दा नहीं उठा है।