ज्ञान भंडार

800 टन दाल राजसात, नीलाम होकर बाजार में जाएगी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-मध्यप्रदेश: pulses_650x425_102315105925_10_11_2015भोपाल। स्टॉक से ज्यादा जब्त दाल की नीलामी सरकार खुले बाजार में करेगी। चार जिलों में जब्त दाल के मामलों का निराकरण कलेक्टरों ने कर दिया है।

इसमें लगभग 800 टन दाल कालाबाजारी करने की नीयत से स्टाक करने के मामले प्रमाणित हुए हैं। इसके चलते दाल को राजसात कर लिया गया है। वहीं, होशंगाबाद और खंडवा में 300 टन दाल व्यापारियों को लौटा दी गई है। रतलाम में कुछ दाल व्यापारियों को गारंटी पर सौंपी गई है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में दाल नियंत्रण आदेश लागू होने के बाद करीब 4000 टन दाल जब्त की गई थी। नियमानुसार कलेक्टरों ने व्यापारियों को नोटिस देकर जवाब तलब किए।

जवाब से संतुष्ट होने पर होशंगाबाद और खंडवा में तो दाल व्यापारियों को लौटाने के आदेश पारित कर दिए गए हैं, पर नरसिंहपुर और शाजापुर में जब्त दाल को राजसात कर लिया गया है।

नरसिंहपुर में 500 टन दाल का हिसाब व्यापारी नहीं बता पाए हैं। अन्य जिलों में 300 टन दाल नीलाम होगी, वहीं रतलाम में जब्त दाल व्यापारियों को उनकी गारंटी पर फिलहाल वापस कर दी गई है लेकिन आदेश पक्ष में नहीं आने पर कार्रवाई होगी।

विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल ने बताया कि जब्त दालों का निराकरण करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए थे। जो व्यापारी दाल रखने का वाजिब कारण बताएंगे उन्हें तो दाल वापस कर दी जाएगी लेकिन बाकी दाल नियमानुसार नीलाम होगी।

 
 

Related Articles

Back to top button