ज्ञान भंडार
800 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला अब पहुंचा अमेरिका
NEW DLEHI : कई देशों में तबाही मचाने के बाद ‘मैथ्यू’ तूफान अब AMERICA में भी दस्तक दे चुका है।
200 किलोमीटर से भी ज्यादा रफ्तार से जारी इस तूफान से अब तक 800 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। खबरों के मुताबिक, केवल अमेरिका में ही शुक्रवार को इस तूफान के कारण 8 लाख से भी ज्यदा लोगों के यहां बिजली गुल रही तो इसका असर लगभग 25 लाख लोगों पर हुआ है।
मीडिया रिपोर्टों में फ्लोरिडा की ‘नेक्सएरा एनर्जी इंक’ कंपनी के हवाले से बताया गया कि ‘मैथ्यू’ तूफान से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार चौथी श्रेणी के इस तूफान के स्तर में अब हल्की गिरावत देखी जा रही है। फिलहाल इस तूफान के साथ 120 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इससे पहले इस तूफान नें हैती में भयंकर तवाही मचाते हुए 100 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को ही इस तूफान के तबाही को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी है।