जीवनशैली
82 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र कैसे रहते हैं एकदम फिट, ये हैं फिटनेस का राज

बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले सुपर स्टार धर्मेंद्र शनिवार को अपना 82 वां जन्मदिन मनाएंगे।धर्मेंद्र अपने समय में बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल रहे जो अपनी फिटनेस के लिए पहचाने जाते थे। धर्मेंद्र ने खुद को फिट रखने के लिए कभी भी जिम का सहारा नहीं लिया। शायद यही वजह थी कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल भी उनके शादीशुदा होने के बावजूद उन पर अपना दिल हार बैठी थीं। आइए जानते हैं
इतने उम्रदराज होने के बावजूद धर्मेंद्र खुद को कैसे इतना फिट रखते हैं। आखिर क्या है उनकी फिटनेस का राज।

धर्मेंद्र अपने समय में एक्टिंग के अलावा अपनी जबरदस्त बॉडी के लिए भी जाने जाते रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपनी‘ही मैन’ वाली बॉडी जिम में पसीना बहाकर नहीं बल्कि देसी अंदाज में कसरत करके बनाई थी। आज भी धर्मेंद्र का शरीर किसी रॉकस्टार से कम नहीं है। खुद को फिट रखने के लिए वे रोज एक्सरसाइज, योगा और प्राणायाम करते हैं, साथ ही डाइट पर भी पूरा ध्यान देते हैं।
मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा, आप लोगों का प्यार ही मेरी अच्छी सेहत का राज है। शोहरत तो आती-जाती रहती है लेकिन लोगों के दिलो में जगह बनाना, उनका प्यार पाना मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब तक मुझे आप लोगों का प्यार मिलता रहेगा, मैं ऐसे ही फिट एंड फाइन रहूंगा।
अगर आप भी बिना जिम गए धर्मेंद्र जैसी बॉडी बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके-
-मजबूत कंधे, चौड़ा सीना और सेहतमंद रीढ़ की हड्डी तो हर पुरुष का सपना है लेकिन इसे पूरा करने के लिए जिम के भारी उपकरण ही क्यों, इसके लिए तो रोजाना पुश अप्स ही काफी हैं।
-जॉगिंग करने के लिए ट्रेड मिल नहीं है या बाहर पार्क नहीं है, ऐसा बहाना अब नहीं चलेगा। आप घर में ही एक स्थान पर जॉगिंग करें, फर्क अपने शरीर में खुद ही देखेंगे।
-जांघ और पैरों की चर्बी कम करने के लिए साइकिलिंग अच्छी एक्सरसाइज है पर आपके पास साइकिल नहीं है तो कोई बात नहीं। पीठ के बल लेटकर पैरों को ही हवा में घुमाएं। रोज 15-20 मिनट यह वर्कआउट भी आपके लिए काफी है।
-योग के फायदे आज किसी से छिपे नहीं। खुद को फिट रखने और वेट लॉस के लिए योगासनों से कारगर और बेहतर उपाय भला क्या हो सकता है। इससने न आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे बल्कि पूरे दिन तरोताजा भी रहेंगे।
-मजबूत कंधे, चौड़ा सीना और सेहतमंद रीढ़ की हड्डी तो हर पुरुष का सपना है लेकिन इसे पूरा करने के लिए जिम के भारी उपकरण ही क्यों, इसके लिए तो रोजाना पुश अप्स ही काफी हैं।
-जॉगिंग करने के लिए ट्रेड मिल नहीं है या बाहर पार्क नहीं है, ऐसा बहाना अब नहीं चलेगा। आप घर में ही एक स्थान पर जॉगिंग करें, फर्क अपने शरीर में खुद ही देखेंगे।
-जांघ और पैरों की चर्बी कम करने के लिए साइकिलिंग अच्छी एक्सरसाइज है पर आपके पास साइकिल नहीं है तो कोई बात नहीं। पीठ के बल लेटकर पैरों को ही हवा में घुमाएं। रोज 15-20 मिनट यह वर्कआउट भी आपके लिए काफी है।
-योग के फायदे आज किसी से छिपे नहीं। खुद को फिट रखने और वेट लॉस के लिए योगासनों से कारगर और बेहतर उपाय भला क्या हो सकता है। इससने न आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे बल्कि पूरे दिन तरोताजा भी रहेंगे।