स्पोर्ट्स

85 चौके लगाकर पृथ्वी शा ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बना दिए इतने रन

भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे युवा खिलाडी हुए है जिन्होंने अपनी प्रतिभा से देश भर में क्रिकेट का नाम रोशन किया है!दोस्तों कहा जाता है क्रिकेट में कोई भी चीज निश्चित नहीं होती है,यहाँ पर प्रतिदिन नए रिकार्ड बनते है और प्रतिदिन टूटते भी रहते है!आज हम आपको एक ऐसे युवा खिलाडी के बारे में आपको बताने जा रहे है जिसने अपनी क्षमता के बल पर कई सारे रिकार्ड अपने नाम किये है!उस खिलाडी का नाम है पृथ्वी शाह! आपको बता दे इस समय पृथ्वी शा भारतीय टीम के सबसे युवा बल्लेबाज में से एक है ! आपको बता दे कि पृथ्वी शा पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के तीनो फार्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है!


आपक लोगो को शायद नहीं पता होगा कि इस खिलाडी के नाम एक बहुत बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड भी है,आपको बता दे कि पृथ्वी शा ने आजाद मैदान में खेले गए एक मैच के दौरान 2 दिन में 367 मिनट बल्लेबाजी करके 85 चौके और 5 छक्को की मदद से 546 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी! और यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है! आपको बता दे इस मैच में पृथ्वी शा ने सत्य जैन के साथ मिलकर 619 रनों की शानदार साझेदारी की थी! और इस मैच में सत्य जैन ने 169 रनों की पारी भी खेली थी!

लेकिन आपको बता दे कि अगर घरेलू मैचो की बात करे तो सबसे ज्यादा घरेलु मैचो में साझेदारी का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर और विनोद काम्बली के बीच है! आपको बता दे कि पृथ्वी शा बहुत ही अच्छे बल्लेबाज है लेकिन अभी इन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टी-20 के फार्मेट में डेब्यू नहीं किया है!लेकिन इतना तो तय है अगर इनकी यही रफ़्तार जारी रही तो वह दिन दूर नहीं है जब इस बल्लेबाज को क्रिकेट फार्मेट का बेस्ट बल्लेबाज कहा जायेगा!

Related Articles

Back to top button